मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- विंध्याचल। शारदीय नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले वीआईपी व्यक्तियों को दर्शन पूजन कराने को लेकर पुरोहितों और नगर मजिस्ट्रेट के बीच रविवार को सुबह हुए विवाद के मद्देनजर नई व्यवस्था लागू कर दी गई। नगर मजिस्ट्रेट ने प्रोटोकाल के साथ ही अब संबंधित वीआईपी को नगर मजिस्ट्रेट की तरफ से दर्शन पूजन के लिए पास जारी किया जाएगा। एक पास पर अधिकतम दस व्यक्तियों को वीआईपी दर्शन पूजन की सुविधा मिल सकेगी। विंध्यधाम में नगर मजिस्ट्रेट से हुए विवाद की जानकारी होने पर डीएम पवन कुमार गंगवार ने नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय को रविवार की दोपहर बाद यह व्यवस्था लागू करने का निर्देश दे दिए। वीआईपी दर्शनार्थियों के लिए की सूची तीन विभागों से अलग-अलग जारी होगा। इनमें पुलिस विभाग के दर्शन सेल, राजस्व विभाग तथा न्याय वि...