गया, सितम्बर 5 -- महावीर मंदिर, श्रीआयोध्या धाम में राम रसोई और सीतामढ़ी में सीता रसोई के बाद अब मोक्षनगरी में विष्णु रसोई की सेवा शुरू हो गई। पटना के महावीर मंदिर की ओर से विष्णुपद इलाके के कागबलि वेदी के पास नि:शुल्क विष्णु रसोई (सेवा शिविर) की सुविधा बहाल की गई। गुरुवार की सुबह इसका उद्घाटन डीएम शशांक शेखर और महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति व बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य सायण कुणाल ने संयुक्त रूप से किया। सायण कुणाल ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर और रात में नि:शुल्क विष्णु रसोई की व्यवस्था की गई है। विष्णुपद आने वाले तीर्थयात्रियों को यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। दूर-दराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यहां दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था है। बताया कि दिन के भोजन में चावल, दाल, सब्जी, पापड़, चटनी और शुद्ध पेयजल और रात में पुरी...