लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समर्थ पोर्टल पर डिग्री कॉलेज शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बावजूद भी तय समय पर प्रोन्नति नहीं हो पा रही। विषय विशेषज्ञ व कुलपति नॉमिनी न मिल पाने के कारण पदोन्नति प्रक्रिया बाधित हो रही है। ऐसे में डिग्री कॉलेजों के 887 शिक्षकों की प्रोन्नति फंसी हुई है। अब विषय विशेषज्ञों का ऑनलाइन पूल तैयार कर अध्यापकों की प्रोन्नति की जाएगी। राजकीय डिग्री कॉलेज व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति तय समय पर हो इसके लिए विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षक और कुलपति नॉमिनी के रूप में का एक पूल तैयार किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसर शामिल होंगे। ऑनलाइन पूल से औचक किसी विषय विशेषज्ञ का नाम तय किया जाएगा और उसे ईमेल के माध्यम से ऑ...