आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव राज विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक अपने पुराने कपड़ों को विश्वविद्यालय में डोनेट करेंगे। डोनेट किए गए कपड़े को विश्वविद्यालय की तरफ से अच्छी तरह से धुलाई और प्रेस करने के बाद पैकिंग कर गरीबों में वितरित किया जाएगा। गरीबों को स्वाभिमान पर ठेस न लगे, इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से 10 से 15 रुपये प्रति कपड़े का रेट निर्धारित किया जाएगा। इसे लेकर कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को शिक्षकों के पुराने कपड़े को एकत्रित करने का निर्देश दिया है। साधन संपन्न लोग अपने कपड़े को पुराने होने पर फेंक देते हैं। वहीं गरीबों को तन ढकने के लिए कपड़ा नसीब नहीं होता है। इसे देखते हुए गरीबों के प्रति सद्भावना और सामाजिक संवेदना पैदा करने के उद्देश्य...