मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज से लेकर तेजगढ़ी के बीच विवि रोड की सूरत बदलेगी। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर नगर निगम की ओर से इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय से सटे डिग्गी इलाके को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन, कमिश्नर को पत्र भेजकर कार्रवाई का अनुरोध करेगा। रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज से लेकर तेजगढ़ी से पहले बैंक तक की सड़क का जायजा लिया। कुलपति ने मेयर और नगर आयुक्त को बताया रोड पटरी की व्यवस्था अच्छी नहीं है। इसमें नगर निगम अपनी तरफ से व्यवस्था करे। ग्रिल आदि की व्यवस्था करे। बताया गया विश्वविद्यालय के बाहर एक ...