नई दिल्ली, जुलाई 16 -- यूपी में फर्रुखाबाद में ससुरालियों और पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक के पैंट पर सुसाइड नोट लिख कर जान देने के बाद बागपत में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। छपरौली थाना क्षेत्र के रठौडा गांव में ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिखकर मायके में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में महिला ने पति और ससुरालियों पर उत्पीड़न करने और जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रठौडा गांव की रहने वाले तेजवीर की 28 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच माह बाद से ही मनीषा को ससुरालियों ने देहज की मांग करते हुए तंग करना शुरू कर दि। पिछले वर्ष 2...