बगहा, मई 9 -- बेतिया। ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने के मामले में आए दिन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है। इसके तहत अब शिक्षकों को स्कूल परिसर या मेन गेट के सामने खींचे गए लाइव फोटो ही ई-शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर अपलोड करने होंगे। मेन गेट पर जहां स्कूल का नाम लिखा रहेगा वहां पर शिक्षक सेल्फी लेंगे। सेल्फी में स्कूल का नाम आएगा, वही फोटो शिक्षकों को अपलोड करने होंगे। डीईओ मनीष कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि शिक्षक अब केवल स्कूल परिसर या मेन गेट के सामने खींचे गए लाइव फोटो ही ई-शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर अपलोड करें। फोटो में स्कूल का नाम स्पष्ट दिखना चाहिए। अन्य किसी स्थान से ली गई फोटो मान्य नहीं होगी। डीईओ ने यह आदेश निदेशक प्राथमिक शिक्षा के निर्देश के बाद जारी किया है। डीईओ ने मामले में ...