रामपुर, अगस्त 11 -- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का तनाव दूर करने के लिए अब माध्यमिक विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाए जाएंगे। इनमें चिकित्सक विद्यार्थियों से बातचीत कर तनाव दूर करने के टिप्स देंगे ताकि पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। छात्र-छात्राएं लगातार पढ़ाई के कारण तनाव की स्थिति रहती है। ऐसे में वह रात भर सो नहीं पाते हैं। इससे उनकी मानसिक हालत बिगड़ की संभावना बनी रहती है। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं का तनाव दूर करने व तनाव का कारण पूछने के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाए जाएंगे। अब सप्ताह में एक दिन विद्यालयों में मानसिक विशेषज्ञ व अन्य स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे और पढ़ाई के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद उन्हें तनाव से दूर रहने क...