सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अब जनपद के सभी विद्यालयों की स्वच्छता और हरित वातावरण के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी। ग्राम पंचायतों की तरह यह व्यवस्था शिक्षा विभाग ने लागू की है। इस रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ एवं हरित विद्यालय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें साफ कहा गया है कि सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई से संबद्ध और आवासीय विद्यालयों के लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएसएआर) पोर्टल और मोबाइल एप पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही विद्यालयों को समय-समय पर अपनी स्वच्छता रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। प्रत्येक विद्यालय को यू-डायस प्लस कोड के साथ ...