सहरसा, दिसम्बर 2 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अब टैबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति बनाई जाएगी। सभी विद्यालयों को विभाग द्वारा दो दो टैबलेट उपलब्ध कराया जा चुका है। राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा भी टैबलेट के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति बनवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति बनाने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधान एवं एक एक नोडल शिक्षक को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिसम्बर को जिले के सभी प्रखण्ड के स्कूलों के शिक्षक के प्रशिक्षण के लिए डीपीओ द्वारा निर्देशित किया गया है। निदेशक ने भेजे पत्र में कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चेहरे की पहचान आधारित प्रमाणीकर...