नई दिल्ली, जुलाई 23 -- पेमेंट्स के लिए ग्लोबल लेवल पर सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक PayPal अब UPI (Unified Payments Interface) के साथ इंटीग्रेट होने जा रहा है। यह कदम भारतीय यूजर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेमेंट करने और रिसीव करने के प्रोसेस को और ज्यादा आसान और सीधा बना देगा। आइए बताएं कि इसका तरीका और नया बदलाव क्या है। UPI पहले से ही भारत में लाखों लोगों के लिए रोजाना पेमेंट का आसान तरीका बन चुका है, खासकर तेज, सुरक्षित और आसान ट्रांजैक्शन प्रोसेस की वजह से इसे खूब यूज किया जाता है। वहीं PayPal एक ग्लोबल पेमेंट गेटवे है, जिसे खासतौर पर विदेशी खरीदारी, फ्रीलांसिंग इनकम और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए यूज किया जाता है। अब जब PayPal और UPI एक साथ आए हैं, तो भारतीय यूजर्स को अपने PayPal अकाउंट को सीधे अपनी UPI ID...