मिर्जापुर, जनवरी 23 -- मिर्जापुर। विण्ढमफाल का लुत्फ उठाने के लिए आने वाले सैलानियों को अब बारिश और गर्मी के दिनों में बैठने की दिक्कत नहीं होगी। वन विभाग ने इस पर्यटक फाल पर सैलानियों की सुविधा के लिए यात्री शेड, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और कूड़ा निस्तारण के लिए विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखवाएगा, जिससे विण्ढमफाल पर आने वाले सैलानियों को गंदगी का सामना न करना पड़े। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले मिर्जापुर' के मंच पर विण्ढमफाल आने वाले सैलानियों ने विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। 'हिन्दुस्तान' ने सैलानियों की समस्याओं को दो जनवरी के अंक में 'अनुपम उपहार को सुविधा की दरकार' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। सैलानियों और लोगों का कहना था कि यहां आने वाले सैलानियों को बैठने के लिए यात्री शेड, शुद्ध पेयजल और महिलाओं के लिए चें...