हाथरस, सितम्बर 8 -- अब विजिलेंस की चेकिंग में नहीं चलेगी मनमानी आए दिन आ रही शिकायतें -(A) अब विजिलेंस की चेकिंग में नहीं चलेगी मनमानी आए दिन आ रही शिकायतें अब निगम स्तर से विजिलेंस टीम को दिए जाएंगे बॉडी वार्म कैमरे, वीडियो खुद देखेंगे अफसर बिना अधिकारियों को बताए विजिलेंस कर रही जिले में चेकिंग तब भी कम नहीं हो रही बिजली चोरी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस द्वारा चेकिंग में मनमानी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम स्तर से विजिलेंस टीम को बॉडीवार्म कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। कैमरे से बनी इन वीडियो को विभाग के अधिकारी खुद देखेंगे। साथ ही बिना बिजली अफसरों को बताए बिना क्षेत्र में विजिलेंस टीम चेकिंग के लिए चली जाती है। इसके बाद भी बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग रहा है। हाथरस जिल...