गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के विकास भवन में ग्रामीण संपदा केंद्र शुरू हो गया है। इस पहल से अब शहरी लोगों को सस्ते दामों पर ऑर्गेनिक और देसी खाद्य उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। केंद्र पर ग्रामीण उत्पादकों, किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद जैसे तेल, देसी घी, मसाले व ऑर्गेनिक आटा आदि मिल सकेगा। कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में ग्रामीण संपदा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर आर्गेनिक से लेकर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध हैं। ये उत्पाद स्वयं सहायता समूहों और किसानों ने बनाए हैं। अभी तक इन किसानों को थोक विक्रेताओं या सरकारी कार्यक्रमों में स्टॉल लगाकर उत्पाद बेचने पड़ते थे, लेकिन इस केंद्र के खुलने से विकास भवन में उत्पाद बेचने का मौका मिलेगा। शहरी लोगों को केंद्र पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद जैसे चाव...