रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन के बाद स्मार्ट आरसी कार्ड दिया जाएगा। इसकी जल्द शुरुआत होगी। यह कार्ड वाहन स्वामी के पते पर डाक से भेजा जाएगा। इससे पुराने वाहन स्वामियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें दो सौ रुपये का शुल्क जमा करना होगा। स्मार्ट आरसी दो भागों में होगी। पहले भाग में वाहन एवं वाहन मालिक का ब्योरा होगा। दूसरे भाग में कार्ड रीडर मशीन से पढ़ा जाने वाला भाग होगा। इसमें सारा ब्योरा दर्ज होगा। स्मार्ट आरसी से वाहन मालिकों को खासी सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में जो आरसी है उसे कॉपी की जा सकती है, लेकिन स्मार्ट आरसी कार्ड के साथ ऐसा नहीं होगा। इसमें स्मार्ट डीएल की तरह ही माइक्रो प्रोसेसर लगेगा। इसमें वाहन मालिक के विवरण के साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से लेकर वाहन की फिटनेस, प्रदूषण, कलर, वाहन का प्रकार...