नई दिल्ली, जनवरी 31 -- महाकुंभ हादसे के बाद अब वाराणसी में बड़ा हादसे होने से बच गया। यहां दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में दो नावों की टक्कर से उड़ीसा के 18 दर्शनार्थियों वाली नाव पलट गई। इससे सभी सवार नदी में डूबने लगे। जलकल पुलिस औऱ एनडीआरएफ ने नाविकों की मदद से सभी को सकुशल निकाल लिया है। टक्कर से एक उड़ीसा के दर्शनार्थी को चोट आई है, जिसे मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। बचाव कार्य में जुटे नाविक विनोद निषाद की मानें तो सुबह करीब 11 बजे उड़ीसा के दर्शनार्थियों से भरी नाव मणिकर्णिका घाट से अस्सी की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य डीजल नाव, जिसमें राजस्थान के लोग सवार थे, उसकी टक्कर हो गई। दोनों नावों का संतुलन बिगड़ गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। उड़ीसा के दर्शनार्थियों वाली नाव में संख्या अधिक होने के कारण न...