नई दिल्ली, जनवरी 12 -- भारत में तेजी से बढ़ती कंटेंट क्रिएटर इकॉनमी को ध्यान में रखते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑडियो एक्सेसरी ब्रैंड UBON ने अपनी नई Creator Series लॉन्च की है। यह खास तौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स, पॉडकास्टर्स और व्लॉगर्स के लिए डिजाइन की गई एक पर्पज-बिल्ट रेंज है, जो प्रोफेशनल क्वॉलिटी ऑडियो और स्मार्ट शूटिंग सॉल्यूशन्स ऑफर करती है। भारत में डिजिटल कंटेंट का फोकस तेजी से शॉर्ट वीडियो, पॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की ओर बढ़ रहा है। इसी बदलाव को देखते हुए UBON की Creator Series को पोर्टेबल, इस्तेमाल में आसान और अफॉर्डेबल बनाया गया है, जिससे क्रिएटर्स कहीं भी और कभी भी प्रोफेशनल क्वॉलिटी कंटेंट तैयार कर सकें। UBON Creator Series जल्द ही देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस और UBON के ऑफिशियल...