अयोध्या, जनवरी 8 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें एनईपी पाठ्यक्रम के मामले में अहम निर्णय लिया गया और वर्ष- 2024 में परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने का फैसला लिया गया। इसके अलावा 38 शोधार्थियों की सूची अनुमोदित की गई। गुरुवार को परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के एनईपी पाठ्यक्रमों के एक वर्ष के दोनों सेमेस्टरों का एक अंक-पत्र मुद्रित किया जाएगा। वार्षिक पाठ्यक्रम के तहत स्नातक स्तर पर वर्ष 2024 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को पुनः मौका मिलेगा जो पर्यावरण अध्ययन या राष्ट्र गौरव विषय की परीक्षा नहीं दे पाए थे। विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों के लिए उक्...