लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को छात्रवृत्ति वितरण समारोह में विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि अब छात्रवृत्ति वितरण में जरा भी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी। जल्द केंद्र सरकार वन नेशन वन स्कॉलरशिप योजना लागू करेगी। जिससे छात्र के स्कूल में दाखिला लेते ही छात्रवृत्ति पोर्टल पर उसका डाटा अपलोड होगा और तुरंत स्कॉलरशिप मिल जाएगी। योगी ने कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के 3.96 लाख छात्रों के खाते में 89.97 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति भेजी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से छात्रों का वेरिफिकेशन होगा। छात्र मोबाइल एप की मदद से यह भी जान सकेंगे कि उनके बैंक खाते में कब छात्रवृत्ति की रकम आएगी। अगर छात्र के फॉर्म में कोई त्रुटि है तो उसे व...