पटना, अप्रैल 24 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वक्त कम होने और कार्यकर्ताओं को गांव की ओर चलने को लेकर प्रोत्साहित किया, ताकि राजद की नीतियों एवं लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को फरमान जारी करने और डराने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने बिहार में अफसरशाही कायम होने और पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने, पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने, जांच कराकर मामले में फंसाने का डर दिखाने का आरोप लगाया। श्री यादव गुरुवार को प्रदेश राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किया गया था। अध्यक्षता प्रकोष्ठ अध्यक्ष ...