मुंगेर, जुलाई 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म। संभावना है कि अगले माह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा जाने के लिए जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म से मिलेंगी। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने भागलपुर से हावड़ा के लिए चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर से परिचालन कराने पर जहां मुहर लगा दी है, वहीं इसका नया समय समय सारणी भी 28 जुलाई 25 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के परसुरामका ने नोटिफिकेश जारी कर दी है। ट्रेन जमालपुर स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे खुलेगी और हावड़ा से चलकर जमालपुर दोपहर 2.15 बजे आएगी। जबकि हावड़ा जाने के लिए जमालपुर की एक मात्र ट्रेन सुपर एक्सप्रेस है। सुपर एक्सप्रेस रात्रि पाली में खुलती है। लेकिन अब दिन के उजाले में खुलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहली गाड़ी जमालपुर की होगी। ट्रेन हावड़ा से जमालपुर...