संभल, मई 20 -- लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मंगलवार को संगठन के खंडीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, सोहेब यूनुस, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद याकूब, रोहित कुमार, विपिन कुमार ने कार्य बहिष्कार की अगुवाई की। कर्मचारी नेता मोहम्मद याकूब ने बताया कि हमारी मांग है कि अधिशासी अभियंता का यहां से तबादला कर दिया जाए, क्योंकि उनके नेतृत्व में हम काम नहीं कर सकते। कर्मचारी नेता ने बताया कि दूसरी मांग हमारी यह है कि अगर इनका तबादला नहीं होता तो सभी 28 पटल सहायकों का समायोजन किसी दूसरे खंड में कर दिया जाए। कर्मचारी नेता ने बताया कि अधिशासी अभियंता के कार्य व्यवहार से हम सभी दुखी हैं। इसलिए आरंभिक दिनों में काली प...