सहरसा, फरवरी 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।चर्चित नेत्री पटुआहा निवासी संजना तांती की गुमशुदगी मामले की फाइल फिर से खुल गई है। एसपी हिमांशु के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी महेश कुमार और पुष्पम भारती ने पटुआहा स्थित संजना के पति गौरीशंकर से पूछताछ किया। पुलिस ने पति से उसकी शादी, व्यवसाय, नौकरी आदि के संबंध में पूरी जानकारी लिया। संजना की शादी मूल रूप से महिषी थाना क्षेत्र के सरौनी निवासी गौरीशंकर से वर्ष 1993-94 में हुई थी। गौरीशंकर शादी से पहले एक केंद्रीय मंत्री का सेवक था। बाद में 2003 में वह अमेरिका के बोस्टन चला गया। जहां वह घरेलू काम करता है। पति करीब 4-5 लाख रुपये महीना कमाता था और उसमें से 3-4 लाख रुपये पत्नी को भेजता है।पति वर्ष 2017 में अमेरिका से सहरसा आया था। जहां 12 जनवरी 2018 की शाम करीब सात बजे उसकी पत्नी संजना तांती गायब हो गई।...