चाईबासा, अप्रैल 15 -- गुवा । वन विभाग ने बड़ाजामदा वासियों के लिए शवदाह के लिए लकड़ी के लिए अब लोगों को नहीं पड़ेगा भटकना, आज मंगलवार से जमशेदपुर डिवीजन वन विभाग के डीएफओ निरंजन कुमार के दिशा निर्देशन में बड़ाजामदा वन विभाग कार्यालय में अब बड़ाजामदा में लोगों को शवदाह करने के लिए लकड़ी जंगल से काटना नहीं पड़ेगा, वन विभाग अब लोगों को निःशुल्क लकड़िया उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए वन विभाग ने निशुल्क लकड़िया देने के लिए जिस व्यक्ति का शवदाह करना है उसका आधार कार्ड की छायाप्रति, शवदाह के लिए लकड़ी लेने वन विभाग जाएंगे उस व्यक्ति का आधार कार्ड की छायाप्रति तथा मुखिया का आवेदन साथ में लाना होगा। वन विभाग में निशुल्क लकड़िया वितरण के लिए इसका आज शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सु‌श्री देवकी कुमारी, बड़ाजामदा मुखिया पार्वती देवी, नोवामुंडी उप प्रमुख ज्यो...