नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप के परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उनकी मां को उम्मीद है कि उनका बेटा मैच में फिर से 10 विकेट लेगा। आकाश दीप के परिवार के सदस्यों ने उनकी तारीफ की और यह भी उम्मीद जताई कि वह एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दोहराएंगे। बिहार के रोहतास जिले के एक साधारण परिवार में जन्मे आकाशदीप के पिता शारीरिक शिक्षा के टीचर थे। उन्होंने सासाराम के एक स्‍कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की और फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल चले गए। वहां उन्होंने क्रिकेट के साथ पढ़ाई जारी रखी। वर्ष 2015 में उनके पिता का निधन हुआ और कुछ दिनों बाद बड़े भाई भी चल बसे। इस वजह से उन्हें तीन साल तक क्रिकेट से दूर होना पड़ता।या...