महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्टाम्प शुल्क में एक फीसदी छूट मिलने से महिलाएं सम्पत्ति की मालकिन बन रही हैं। प्रदेश सरकार की इस योजना से महिलाएं सम्पत्तियों का बैनामा कराने में पुरुषों से आगे निकल गई हैं। निबंधन कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें पिछले 12 दिन में 62 फीसदी से अधिक महिलाएं जमीन का रजिस्ट्री करा चुकी हैं। वहीं इसी अवधि में 38 फीसदी पुरुष ही अपने नाम से सम्पत्तियों का बैनामा कराए हैं। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग ने बीते 29 जुलाई 2025 को अधिसूचना जारी कर महिलाओं को संपत्ति पंजीकरण पर एक प्रतिशत स्टाम्प शुल्क छूट देने की घोषणा किया है। अधिसूचना के मुताबिक पहले दस लाख रूपये तक की सम्पत्तियों की रजिस्ट्री पर एक फीसदी स्टाम्प शुल्क में छूट मिलती थी, अब यह लिमिट बढ़ाकर शासन ने एक करोड़ रूपया कर दिया है। इसके बाद...