रामपुर, सितम्बर 7 -- रामपुर। युवा कल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार की रात बाकर इंटर कॉलेज रजा टैक्सटाईल के मैदान में 11वें श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। पंडित विष्णु शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच श्री खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। पूजा-अर्चना के दौरान श्री खाटू श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद श्री श्याम बाबा का गुणगान प्रारंभ हुआ। संकीर्तन महोत्सव में खुशबू राधा (वृंदावन), विनोद जी इंदोरिया पुजारी( सूगजगढ़ दरबार) और श्री श्रेष्ठ दीक्षित (कानपुर) ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर बाबा को रिझाया और भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से की और गुरु वंदना के बाद श्री श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए, भजनों पर भाव में खोकर श्रद्धालु बाबा की भक...