देवघर, मई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की लंबे समय से की जा रही मांग को आखिरकार सिविल सर्जन ने मान लिया है। संघ की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से एक महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है, जिससे जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन देवघर द्वारा पत्रांक-1695 के माध्यम से स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले के कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में लेखा कार्य क्षेत्रीय स्वास्थ्यकर्मियों से करवाया जा रहा है, जो न केवल सरकारी परिपत्र के विरुद्ध है, बल्कि इससे वित्तीय अनियमितताओं की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सभी संस्थानों को मिला स्पष्...