मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के लीची किसान और व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, मुशहरी के अतिथि गृह में बुधवार को ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट के मार्केटिंग हेड ने इसको लेकर बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ बैठक की। इसमें प्रतिदिन जिले से 10 से 12 टन लीची देश के विभिन्न महानगरों में पहुंचाने पर सहमति बनी। एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि इससे यहां के व्यापारियों और किसानों को लीची की अच्छी कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन के साथ बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है। यह कंपनी देश के महानगरों में ग्राहकों को ऑडर के महज 30 मिनट में डिलीवरी कराने की क्षमता रखती है। कहा कि आने वाले दिनों में एक और बैठक होगी, ...