बरेली, मई 22 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में भ्रष्टाचार की परतें दिन प्रतिदिन खुलती जा रही है। शहर में लागू वर्टिकल व्यवस्था में 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह सफेद कागज का लिफाफा लेने के बाद फाइल में हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो 21 मार्च 2025 की दोपहर 12:18 मिनट का है। अधिशासी अभियंता 33 केवी वर्टिकल महावीर सिंह के कार्यालय के अंदर का ही वायरल वीडियो है। दो मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति उनके कार्यालय में आता है और फाइल से एक सफेद रंग का लिफाफा देता है जिसे वह दराज में रख लेते हैं। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति द्वारा दी गई फाइल को वह देखते हैं और कुछ देर में ही उसमें हस्ताक्षर करते हैं। साइन होने के बाद लिफाफा द...