प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- ट्रिपलआईटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप अपने एमबीए कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। 2026 बैच के लिए अब एमबीए में प्रवेश बिना लिखित परीक्षा के होगा। लिखित परीक्षा में स्थानीय छात्रों की संख्या अधिक होने और बाहरियों की संख्या कम होने से यह दाखिला प्रक्रिया कारगर नहीं रह गई थी। ऐसे में नई व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था के तहत 100 अंकों की प्रवेश प्रक्रिया में 50 अंक का मौखिक सवाल-जवाब (सिनारियो-बेस्ड प्रॉब्लम) और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। यह दाखिला प्रक्रिया हाइब्रिड मोड में होगी। छात्रों की विश्लेषण क्षमता, समस्या-समाधान कौशल और कम्युनिकेशन स्किल का मूल्यांकन इन्हीं माध्यमों से किया जाएगा। एमबीए पाठ्यक्रम में भी बड़े परिवर्तन किए गए हैं। पहले 82 क्रेडिट का यह कोर्स अब बढ़ाकर 86 क्रेडिट का कर दिया ...