नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- देसी स्मार्टफोन ब्रांड Ai+ ने जुलाई में दो स्मार्टफोन Ai+ Pulse और Ai+ Nova 5G के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इन दोनों फोन्स को उस समय ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल जैसे कलर्स में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इन दोनों ही फोन को नए कलर में लॉन्च किया है, जिसे स्पार्कलिंग रेड (Sparkling Red) नाम दिया गया है। जल्द ही यह नया कलर वेरिएंट भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल डेट की घोषणा कर दी है। कलर के अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये फोन Android 15 पर बेस्ड NxtQ OS पर चलते हैं, जिसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि यह ओएस यूजर्स के डेटा को MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) द्वारा अप्रू...