हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 8 -- बिहार की सरकारी बसों में ई-टिकटिंग की शुरुआत हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा का शुभारंभ किया। ई-टिकटिंग सेवा शुरू होने से अब यात्रियों को न तो बस अड्डे पर लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा और न ही समय की बर्बादी होगी। बस में सवार होते ही यात्रियों को पीओएस मशीन से टिकट दे दिया जाएगा। यात्री चाहें तो वे यूपीआईडी (पे फोन, गूगल पे आदि) से स्कैन कर भी किराये का भुगतान कर सकेंगे। परिवहन विभाग के अनुसार अब तक यात्रियों को सफर के दौरान बस कंडक्टर टिकट फाड़कर देते थे या उन्हें बस अड्डे पर काउंटर से लेना पड़ता था। ऐसे में यात्रियों को पैसा खुदरा होने की भी समस्या होती है। ई-टिकटिंग सेवा शुरू होने से ...