हरदोई, मई 5 -- हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में किशोरी केशव को कब्र से निकलवाया गया था, जिसका कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, लेकिन कंकाल एक साल पुराना होने के कारण यहां पर पोस्टमार्टम संभव नहीं था। इसके चलते उसे केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां पर एमडी फॉरेंसिक टीम द्वारा कंकाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...