कानपुर, नवम्बर 5 -- सात नवंबर से लखनऊ का सेंट्रलाइज्ड काल सेंटर होगा शुरू केस्को का दावा सुधरेगी व्यवस्था, 1912 से जल्द लगेगी कॉल 40 लाइनों के बजाय लखनऊ सेंटर में होंगी 650 लाइनें कॉल सेंटर खत्म करने की चुनौतियां भी हो सकती हैं गंभीर केस्को के कॉल सेंटर में 115 लोग सुनते थे 24 घंटे शिकायतें कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बिजली समस्या और फॉल्ट होने पर केस्को के कॉल सेंटर में की जाने वाली शिकायती कॉल सात नवंबर से केस्को मुख्यालय नहीं बल्कि लखनऊ पहुंचेगी। केस्को मुख्यालय का कॉल सेंटर खत्म हो रहा है। इसकी जगह यूपीपीसीएल का सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर लखनऊ में बन गया है। यहां केस्को के अलावा नोएडा और मध्यांचल डिस्कॉम से जुड़े जिलों के उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर सकेंगे। केस्को का दावा है कि इससे शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी क्योंकि केस्को...