हाथरस, मई 22 -- अब निगम के आदेश पर शुरु हुई ऑनलाइन एमएस्टी की शुरुआत एक क्लिक के साथ परिचालक की मशीन में आएगा यात्री का ब्यौरा हाथरस डिपो में हर माह बनती है करीब दो सौ एमएस्टी, यात्रियों को मिलेगी राहत हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अब रोडवेज बसों में फर्जी एमएस्टी से सफर करने वालों पर शिकंजा कसाा जाएगा। अब निगमस्तर से एमएस्टी की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। एक क्लिक के साथ परिचालक की मशीन पर यात्रियों का ब्यौरा आएगा। इससे यात्रियों व परिचालक दोनों को राहत मिलेगी। हाथरस डिपो में 89 बसें हैं। ये बसें लोकल से लेकर लंबे रूटों तक संचालित होती हैं। इन बसों में हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। आए दिन लोग फर्जी एमएस्टी से रोडवेज बसों में सफर करते हैं। इस कारण डिपो को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। आए दिन फर्जी एमएस्टी वाल...