हाथरस, जुलाई 17 -- प्रवर्तन दल को निगम स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे बॉडी र्वान कैमरे पांच बेटिकट यात्री मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय पर भी होगी कार्यवाही हाथरस। अब रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करने वालों की वीडियो बनाई जाएगी। पांच या इससे अधिक बिना टिकट यात्री मिलने पर प्रवर्तन दल व एआरएम पर कार्यवाही की जाएगी। इसे लेकर निगम स्तर से सभी एआरएम को निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही प्रवर्तन दल अब बॉडी वार्न कैमरे से लैस नजर आएंगे। इस व्यवस्था से कामकाज में पारदर्शीता भी आएगी। अब रोडवेज बदलते समय में यात्रियों को राहत देने के साथ खुद को हाईटेक बनाने की कवायद में जुटा हुआ है। अब प्रवर्तन दल को निगम स्तर से बॉडी वार्न कैमरा दिया जाएगा। क्षेत्रीय स्तर पर इसका प्रयोग करना अनिवार्य होगा। अब जो भी कार्यवाही की जाएगी। उसका वीडियो बनाया जाएगा। यदि प्रवर्तन...