बुलंदशहर, मई 3 -- अभी तक ट्रेनों में यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने पर सीट उपलब्ध होती थीं। लेकिन अब परिवहन निगम ने भी बसों पर ऑनलाइन बुकिंग सीट की व्यवस्था शुरू कर दी है। बुलंदशहर डिपो की 38 बसें हर रोज ऑनलाइन बुकिंग करने के आधार पर ही संचालित हो रही हैं। जो बसें ऑनलाइन बुक हो रही है, वह राजस्थान के अजमेर, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, महानगरी हरिद्वार, हरियाणा के बल्लभगढ़ और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामलाल की जन्म भूमि अयोध्या के लिए निकल रही हैं। इस व्यवस्था से यात्रियों को ना तो बसों का इंतजार करना पड़ रहा है और ना ही उन्हें बस अड्डे पर आकर खड़ा होना पड़ना पड़ रहा है। जब यात्री ऑनलाइन सीट की बुकिंग कराएगा तो उसका मैसेज मार्ग पर चलने वाली बस के चालक परिचालक सहित निगम के अधिकारियों के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद यात्री बस म...