नई दिल्ली, अगस्त 23 -- रॉयल एनफील्ड ने तपस्वी रेसिंग के सहयोग से पुणे में आयोजित GRRR नाइट्स X अंडरग्राउंड इवेंट में गुरिल्ला 450 मोटरसाइकिल के नए कलर को पेश किया है। शैडो ऐश नामक यह नया पेंट स्कीम डैश वेरिएंट के लिए उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख है। इसमें ब्लैक-आउट डिटेलिंग वाला ऑलिव-ग्रीन फ्यूल टैंक है। यह रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर डैश कंसोल से लैस है। यह पेश एक बड़े इवेंट का हिस्सा था जिसमें ड्रैग रेस, ड्रिफ्ट शो और म्यूजिक के प्रदर्शन शामिल थे। इसमें 3,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए, जिसमें उत्साही लोगों के लिए राइडिंग क्लिनिक और ट्रायल भी शामिल थे। गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा है, जिसका इस्तेमाल हिमालयन 450 में भी किया गया है। इस इंजन की क्षमता 452cc है और इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डिजाइन है, जो 8,000 rpm पर 39.5...