रुद्रपुर, जुलाई 15 -- रुद्रपुर। पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के मद्देनजर रैली और रोड शो की अनुमति अब ब्लॉक स्तर पर ही मिलेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने सभी विकास खंडों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य सहित सभी प्रत्याशियों को रैली, जनसभा और रोड शो की अनुमति संबंधित विकास खंड स्तर पर ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की अनुमति जिला मुख्यालय से जारी करने पर एक ही स्थान पर एक ही समय में रैली या सभा आयोजित होने की स्थिति में टकराव या अव्यवस्था की आशंका रहती है। ऐसे में पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि यह आदेश खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपु...