बिजनौर, सितम्बर 10 -- किट से जांच में डेंगू को लेकर संशय की स्थिति अब नहीं रहेगी। जिले के सरकारी अस्पतालों में अब रैपिड जांच किट से डेंगू के संक्रमण का सटीक पता चल सकेगा। इसके लिए सीएमओ के स्तर से कांबो पैक किट मंगवाकर मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल समेत सभी पीएचसी-सीएचसी में उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिले में अधिकारिक तौर पर डेंगू का एक केस मिलने के साथ ही संक्रमण की आहट से आशंकित मरीजों की जांच और पीड़ितों के इलाज को लेकर कवायद शुरू हो गई है। सीएमओ डा. कौशलेन्द्र सिंह की पहल पर सरकारी अस्पतालों में इस बार डेंगू की जांच के लिए कांबो पैक के रूप में रैपिड जांच किट उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से रैपिड जांच में डेंगू के संक्रमण का सटीक पता चल सकेगा। जल्द जांच होने से उपचार भी जल्द ही शुरू हो सकेगा। उपचार जल्द होने से मरीजों की रिक...