हाथरस, नवम्बर 13 -- हाथरस। उपजिलाधिकारी सदर हाथरस से बुधवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और पिछले दो दिन से चल रही हड़ताल के विषय मे चर्चा की और बताया कि राजस्व विभाग के द्वारा गलत जानकारी दे दी गयी थी कि धारा 34 और 67 के मुकदमों में किसी प्रकार की आपत्ति व पुनर्स्थापन प्राथना पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। उपजिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत ही समस्त न्यायिक कार्य किये जायेंगे , कुछ भ्रामक गलत फहमियों के कारण बार और बेंच में मतभेद हो गए थे। सौहार्दपूर्ण वार्ता के क्रम में हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया और गुरुवार से न्यायिक कार्य पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालित होंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, उपाध्यक्ष अवधेश शर्...