प्रयागराज, अगस्त 17 -- एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान यात्रियों के लगेज की तौल और स्क्रीनिंग जैसी प्रक्रिया से अब ट्रेन यात्री भी गुजरेंगे। प्रयागराज जंक्शन समेत कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिन पर हर यात्री के सामान का वजन होगा। निर्धारित सीमा से अधिक बैगेज होने पर यात्रियों को हवाई यात्रियों की तरह अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि लगेज की सिर्फ तौल ही नहीं बल्कि उसके साइज पर भी नजर रहेगी। अगर बैग का आकार इतना बड़ा है कि वह कोच में ज्यादा जगह घेरे, तो भले ही उसका वजन मानक से कम हो, उस पर भी पेनाल्टी लग सकती है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने शुरुआत में प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, गोविंदपुरी और इटावा स...