धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जल्द ही रेलवे के सभी लेवल क्रासिंग गेट की निगरानी मंडल मुख्यालय के इंजीनियरिंग कंट्रोल ऑफिस से की जाएगी। स्टेशन मास्टर के दफ्तर से भी कैमरों के आधार पर फाटकों की मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए रेलवे सभी समपार फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (टेलीकॉम-2) आशीष कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है। बोर्ड के आदेश पर धनबाद रेल मंडल के भी सभी लेवल क्रासिंग गेट पर कैमरे लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लेवल क्रासिंग गेट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। आदेश के अनुसार सभी मानव सहित नन इंटरलॉक्ड फाटकों पर दोनों ओर कम से कम एक-एक या इससे अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों को एनवीआर, यूपीएस और सोलर पैनल से जोड़े जाएंगे, ताकि निर्बाध रूप से कै...