मुंगेर, मई 7 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की आने का इंजतार की घड़ी अब समाप्त हो गयी है। एक बार फिर से रेलमंत्री का आगमन जमालपुर आने की चर्चाएं रेल से लेकर सिविल एरिया तक पदाधिकारियों में शुमार है। इसबार रेलमंत्री कल यानि 8 मई को जमालपुर वर्कशॉप पहुंचेंगे, जबकि 7 मई को ही दिल्ली से पटना के लिए हवाई जहाज से रवाना होंगे। और पटना पाटलीपुत्रा में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद रेलमार्ग या फिर सड़क मार्ग से जमालपुर आएंगे। रेलमंत्री के आगमन को लेकर जहां रेल इंजन कारखाना प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पूर्व रेलवे मालदा मंडल और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के वरीय अधिकारी भी बैठकें कर व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दे रहे हैं। सुरक्षात्मक किलाबंदी को लेकर रेल पुलिस सहित स्थानीय सिविल पुलिस प्रशासन भी हर पहलुओं पर विचार-विमर्श में...