नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यूरोपीय देशों रूस पर एक बार फिर से दवाब बनाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत स्कैंडिनेवियाई देश स्वीडन ने की है। स्टॉकहोम की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि उसने हाल की के दिनों में यूक्रेन के क्रिवी रिग और सुमी शहरों और वहां के लोगों पर हो रहे हमलों को देखते हुए रूसी राजदूत को अपने विदेश मंत्रालय में तलब किया है। स्वीडिश विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा, "रूसी राजदूत को उनकी उपस्थिति के दौरान इंटरनेशनल मानवीय नियमों के अनुसार नागरिकों और नागरिकों को बुनियादी ढांचों की रक्षा करने के लिए रूस की जिम्मेदारी पर जोर दिया गया।" बयान के मुताबिक स्टॉकहोम के रूसी राजदूत को मंत्रायल में बुलाना हाल के हफ्तों में यूक्रेन के क्रिवी और सुमी के शहरों में नागरिकों पर हुए हमलों पर स्वीडन के गंभीर रुख को स...