बहराइच, मई 1 -- बहराइच, संवाददाता। टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की निगरानी को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब रोगों की रीयल टाइम डिजिटल निगरानी करने के लिए यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) का दायरा बढ़ाया गया है, जिसमें अब वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली छह और बीमारियों को भी शामिल किया गया है। डिजिटल निगरानी व्यवस्था लागू कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि यूडीएसपी प्रदेश सरकार की ओर से विकसित एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसकी शुरुआत कोविड-19 के बाद डेंगू, मलेरिया, टाइफॉयड जैसी 12 चिन्हित (अधिसूचित) बीमारियों की निगरानी के लिए की गई थी। अब इस प्लेटफ़ॉर्म में पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, काली खांसी और टिटनेस जैसी छह और बीमारियों को शामिल किया गया है, जिससे इन जानलेवा बीमारियों का जल्दी...