सीतापुर, मई 15 -- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शुरू हुई नई व्यवस्था सीतापुर, संवाददाता। बेहटा विकास खंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिहार पर अब प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिसके बाद रिहार सहित आसपास के तमाम गांवों की गर्भवती को अब प्रसव के लिए इधर-उधर या फिर दूरस्थ सीएचसी की दौड़ नहीं लगानी होगी। इस केंद्र पर प्रसव के साथ ही गर्भवती को भर्ती करने की भी व्यवस्था की गई है। इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रसव कक्ष का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस मौके पर रिहार ग्राम सभा के प्रधान एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपाल ने फीता काटकर प्रसव कक्ष का उद्घाटन किया। ग्राम प्रधान द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिहार का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने की। सीएचसी अधीक्षक ने ...