नई दिल्ली, जून 24 -- Enviro Infra Engineers share price: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में प्रवेश करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 12% तक उछल गए और 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर Rs.235 प्रति शेयर पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसने Rs.306.30 करोड़ की घरेलू परियोजनाएं हासिल की हैं, जिससे निवेशकों की धारणा में सकारात्मक बदलाव आया है।क्या है डिटेल आज एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर निगमों से 15 साल के संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कॉन्ट्रैक्ट जीते हैं। इनमें अंबिकापुर नगर निगम से 16, 14 और 2 एमएलडी एसटीपी, राजनांदगांव...