सीवान, मई 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अपीलीय प्राधिकार द्वारा नियुक्त 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब उन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटकनी शुरू हो गई है, जिनका वर्ष 2006 व 2008 की रिक्ति के विरुद्ध जिला अपीलीय प्राधिकार सीवान द्वारा पारित आदेश के मद्देनजर जिनका नियोजन किया गया है। बताया गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे शिक्षकों की सूचना विहित प्रपत्र में दो दिनों के अंदर डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में सीवान सदर समेत जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी किया है। पत्र में शिक्षक के नाम के अलावा विद्यालय का नाम, नियोजन इकाई का नाम, प्रखंड का नाम, नियोजन की तिथि आदि को विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने को बीईओ को निर्देशित किया गया ...